मुरादाबाद। एचआरएचएम घोटाले में आईएएस प्रदीप शुक्ला के खिलाफ सुबूत तलाशने मुरादाबाद पहुंची सीबीआई की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को दूसरे दिन भी महानगर में डेरा डाले रही। इस बीच सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद सौरभ जैन के बैंक खातों की छानबीन की है। टीम ने केंद्रीय औषधि भंडार से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। टीम ने सौरभ जैन की पत्नी रजनी जैन के बारे में भी कुछ चीजें जुटाई हैं, सीबीआई रजनी से भी जल्द पूछताछ करने की तैयारी में है।
सीबीआई के डिप्टी एसपी एसएन जाट की अगुवाई में आई सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को रामगंगा विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर सौरभ जैन के खातों की पड़ताल की। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने यहां से कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीबीआई ने सौरभ के लेनदेन का रिकार्ड चेक किया है। इसके बाद टीम सिविल लाइंस स्थित आईसीआईसीआई बैंक पहुंची और यहां भी सौरभ जैन के खातों को चेक किया। टीम ने उनकी पत्नी रजनी जैन के खाताें के बारे में तमाम जानकारियां जुटाई हैं। दोनों बैंकों में पड़ताल करने के बाद टीम शाम को जिला अस्पताल के सामने स्थित केंद्रीय औषधि भंडार पहुंची। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने सेंट्रल ड्रग स्टोर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा यहां चीफ फार्मेसिस्ट जेएन शर्मा से पूछताछ किए जाने की बात भी सामने आई है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द सौरभ की पत्नी रजनी जैन से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। गुरुवार को भी उनके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई हैं। इसके अलावा जैन मेडिकल स्टोर का रिकार्ड भी सीबीआई चेक करेगी। सीबीआई टीम यहां आईएएस प्रदीप शुक्ला के आदेश पर खरीदी गई पचास करोड़ रुपये की दवा में हुए घोटाले की जांच करने पहुंची है। यह दवा एनआरएचएम के तहत प्रदीप के आदेश पर जैन बंधुआें से खरीदी गई थी।