मुरादाबाद। सारी तैयारियां मुकम्मल कर लीजिए। बूथ से लेकर रूट चार्ट तक बना लिया जाए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएं। बुधवार को मंडलायुक्त ने पांचों जिलों के अफसरों की मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। विकास की योजनाओं को भी चेक किया गया।
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने जा रही है। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि 28 से 30 मई के बीच पूरा कार्यक्रम जारी हो जाएगा। शासन ने भी प्रशासन को तैयारियां फाइनल करने का आदेश जारी कर दिया है। वोटर लिस्ट जल्द ही दुरुस्त होगी। जहां वोटरों की संख्या निर्धारित मानक से अधिक होगी वहां नए बूथ बनाए जाएंगे। इसकी अनुमति के लिए प्रशासन पहले ही प्रस्ताव भेज चुका है। बुधवार को मंडलायुक्त ओपीएन सिंह ने पांचों जिलों के अधिकारियों की मीटिंग में चुनावी तैयारियों पर समीक्षा की। सभी से कहा गया कि वह पूरी व्यवस्था रखें। कभी भी डंका बज सकता है। जिन बूथों पर पिछले चुनावों में कोई विवाद हुआ हो वहां कड़ी निगहबानी होगी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई जानी है। वोटर लिस्ट को जल्द ही फाइनल कर लिया जाए। ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। उधर आरक्षण चार्ट को लेकर सारा दिन चरचाएं होती रहीं। प्रशासन तक जो सूचना पहुंची थी उसमें कहा गया था कि लखनऊ से आरक्षण चार्ट संबंधित जिलों को भेज दिया गया है। लेकिन देर रात तक कहीं कोई पुष्टि नहीं हो पाई। जिलाधिकारी डा. हरिओम ने बताया कि अभी तक कोई आरक्षण की सूची नहीं मिल पाई है।