मुरादाबाद। गोविंद नगर में अंडरपास के लिए जल्द ही ले-आउट तैयार हो जाएगा। पच्चीस मई तक ड्राइंग को मुकम्मल करने की कसरत तेज कर दी गई है। इसी ड्राइंग पर छब्बीस को इंजीनियरों की मीटिंग होगी। किस तरह से निर्माण कराया जा सकता है और कैसे बजट की व्यवस्था होगी इन सभी बिंदुओं पर भी मंथन किया जाना है।
गोविंद नगर वालों को सुरक्षित रास्ता देने की कवायद रंग लाने लगी है। मंगलवार को निकली इंजीनियरों की टीम ने साइट विजिट करने के बाद यह फाइनल कर दिया था कि यहां अंडरपास का निर्माण कराया जा सकता है। निर्माण एस सेप में होगा। इस पर तकरीबन पांच करोड़ की लागत आएगी। जिन मकानों को अवैध निर्माण के रूप में देखा जा रहा था उन्हें तोड़ने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इंजीनियरों की टीम द्वारा यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। क्योंकि छब्बीस मई को मीटिंग होने जा रही है लिहाजा ले-आउट फाइनल किया जा रहा है। पच्चीस मई तक अंडरपास के लिए ड्राइंग बना ली जाएगी। इसी ड्राइंग पर मीटिंग की जानी है। जिलाधिकारी डा. हरिओम ने बताया कि मीटिंग में स्थिति फाइनल कर ली जाएगी। अंडरपास कितनी लंबाई और चौड़ाई का होगा इन बिंदुओं पर भी मंथन किया जाएगा। उधर अब बजट जुटाने के लिए भी कसरत शुरू होगी। विधायक तो अपने स्तर से कोशिश करेंगे ही प्रशासन भी शासन स्तर पर मजबूत पैरवी करेगा। कई संगठनों ने भी इसे मुद्दा बनाकर अपनी आवाज बुलंद कर ली है। प्रशासन के जरिए शासन को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं।