मुरादाबाद। एनआरएचएम घोटाले में आईएएस प्रदीप शुक्ला का लिंक मुरादाबाद से भी जुड़ रहा है। इस रसूखदार आईएएस की गिरफ्तारी के बाद मिले लिंक को जोड़ने के लिए बुधवार को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने मुरादाबाद में छापामारी की। सीधे सीएमओ आफिस पहुंची इस टीम ने वित्तीय वर्ष 2009-10 और 2010-11 की दवा खरीद का रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। पचास करोड़ रुपये की दवाएं प्रदीप शुक्ला के आदेश पर जैन बंधुओं से खरीदी गई थीं। टीम ने एनआरएचएम से जुड़े एक बाबू और चीफ फार्मेसिस्ट से भी लंबी पूछताछ की है। टीम अभी महानगर में ही डेरा डाले है।
सीबीआई के डिप्टी एसपी एसएन जाट की अगुवाई वाली सीबीआई टीम ने बुधवार को सीएमओ आफिस पहुंचते ही एनआरएचएम से जुड़े रहे स्टोर इंचार्ज चीफ फार्मेसिस्ट जेएन शर्मा से पूछताछ की। टीम ने दोनों वित्तीय वर्ष का दवा खरीद का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। परिवार कल्याण कार्यालय में भी टीम ने छानबीन की। दोनाें ही दफ्तराें से टीम ने दवा खरीद से संबंधित रिकार्ड कब्जे में लिया। कुछ अन्य फाइलें भी टीम ने अपने कब्जे में ली हैं। इसके बाद टीम ने सीएमओ आफिस में तैनात बाबू महावीर सिंह से पूछताछ की और उनके पास से भी कुछ रिकार्ड कब्जे में लिया है। यह दोनाें जिले में एनआरएचएम का कामकाज देखते थे। दोनों को सीबीआई पहले भी पूछताछ के लिए लखनऊ बुला चुकी है। लेकिन प्रदीप शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद दोबारा से टीम के मुरादाबाद आने ने साफ कर दिया है कि प्रदीप शुक्ला का लिंक मुरादाबाद से भी जुड़ रहा है और जल्द इस मामले में सीबीआई मुरादाबाद से कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है, इनमें स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।