मुरादाबाद। लोगों के गुस्से का ज्वार फूटने लगा है। पेट्रोल की महंगाई की खबर सुनते ही लोग सड़कों पर उतर पड़े। कहीं पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका गया तो कहीं गाड़ी हाथों से खींचकर लोगों ने विरोध जताया। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में भी नाराजगी है। काला दिवस और विरोध दिवस के रूप में गुरुवार से विरोध का सिलसिला शुरू करने का ऐलान किया गया है। बुद्धिजीवियों ने भी बैठक कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीलीकोठी पहुंचे और पेट्रोलियम मंत्रा का पुतला फूंका। सरकार विरोध नारे लगाए। इस मौके पर महानगर मंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा: केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई का झटका समय-समय पर किसी न किसी रूप में दिया जा रहा है। आज केन्द्र सरकार ने अपने भ्रष्ट नीति को जनता पर लादते हुए साढ़े सात रुपये लीटर पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है। पेट्रोलियम मंत्री तो सरकारी खर्चे पर घूमते हैं इसलिए उनको आम जनता का दर्द क्या मालूम। इस मौके पर गजेन्द्र चौधरी, सत्यजीत, प्रभाकर, गणेश ठाकुर, सुधांशु चौधरी, सुमन राठी, सौरभ चौधरी, प्रेम शंकर गुप्ता, दीपक चौधरी, राजू कालरा, रजत शर्मा आदि मौजूद थे।
पेट्रोल मूल्य में वृद्धि का विरोध इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने नए तरीके से किया। करप्शन के लोगाें ने आज प्रभात मार्केट के पास कार को रस्सी से खींच कर विरोध जताया। कहा गया, अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल मूल्य कम होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी गलत है। केन्द्र सरकार नहीं चाहती कि जनता सुखी रहे। इसलिए आए दिन कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस मौके पर ऋषि भारद्वाज, सोनू चौहान, संतोष सैनी, राधेश्याम, अभिषेक सागर, अंकुर, पुष्पेंद्र, बंटी सैनी, राजकुमार, अर्जुन आदि लोग थे। भारत रक्षा सेना ने भी पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध किया है।
काला दिवस मनाएंगे ट्रांसपोर्टर
महंगाई के विरोध में ट्रांसपोर्टर काला दिवस मनाएंगे। मुरादाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरडी चतुर्वेदी ने कहा कि पेट्रोल में 7.50 रुपये की बढ़ोत्तरी को काला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार सिर्फ अपनी ओर देख रही है जनता की ओर नहीं। आम लोगों का यात्रा करना महंगा तो होगा ही साथ ही सामानों के रेट भी बढ़ेंगे। व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने कहा कि व्यापारी दिल्ली से माल मंगवाते हैं। लिहाजा, अब माल महंगा आएगा। इसका असर महंगाई पर पड़ेगा। इसलिए पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापस लिया जाए। ंमुरादाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरडी चतुर्वेदी ने कहा