मुरादाबाद। निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। विधान सभा चुनाव 2012 में आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए थे। अब इन्हीं पर्यवेक्षकों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इसके साथ ही इन सभी को लखनऊ में सम्मानित भी किया जाएगा।
केजीके कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. योगेंद्र सिंह को रामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का पर्यवेक्षक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें लखनऊ बुलाया है। श्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी आब्जर्वर को सम्मनित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया है। जिसमें समाज के हर वर्ग को मतदान से जोड़ने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों के आधार पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके।