मुरादाबाद। कांशीराम योजना में आवंटित मकानों पर कब्जा न मिलने से खफा लोग सड़क पर उतर आए। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और खूब हंगामा किया। इनका कहना था कि महीनों पहले नंबर आ गया था लेकिन कब्जा अभी तक नहीं मिल सका। जब हल्ला मचा तो इस योजना की फाइलें दौड़ने लगीं। अफसरों का कहना है कि रजिस्ट्री कराने के बाद जल्द ही उन लोगों को मकान की चाबी सौंप दी जाएगी।
मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत मुरादाबाद में प्रथम चरण में 1500 आवास बनाए गए थे। इन सभी मकानों पर पात्र लोगों को कब्जा भी दिला दिया गया। दूसरे चरण में 2260 मकानों का निर्माण कराया गया। इनमें से 1390 का आवंटन कर दिया गया था। लाटरी में जिन लोगों के नाम आए उसकी सूची लगा दी गई। लेकिन इसी बीच इलेक्शन आ गया और फिर सरकार बदल गई। पहली सरकार में प्राथमिकता वाली यह स्कीम हाशिए पर पहुंच गई। अब जिन लोगों को मकान आवंटित हुए वह कब्जा पाने को अफसरों के चक्कर लगाते रहे। लेकिन कहीं कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। मंगलवार को तमाम आवंटी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां हंगामा किया। अफसरों को जानकारी हुई तो तत्काल कसरत शुरू कर दी गई। एसडीएम आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि द्वितीय चरण में मकान आवंटन की जो फाइलें थी वह प्राधिकरण के पास थीं। पट्टा अभिलेख तैयार कराए जा रहे थे। अब सभी मकानों की रजिस्ट्री कराने के बाद कब्जा दिला दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम दस दिन का वक्त लगेगा।