मुरादाबाद। संसद में बैंकिंग कानूनों में फेरबदल के प्रस्तावित बिल के विरोध में यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने 12 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन ने स्टेशन रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा के समीप सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर विरोध जताया। वक्ताओं ने भी केंद्र सरकार के जमकर आलोचना की।
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कामरेड एसपी सिंह कहा कि निजी क्षेत्र के बैंकों को वोटिंग अधिकार में 26 प्रतिशत का इजाफा करने के मूड में सरकार आ गई है। जबकि सरकारी बैंक को मात्र दस प्रतिशत ही वोटिंग अधिकार बिल में प्रस्तावित है। सरकार की इस नीति से निजी क्षेत्र के बैंकों की मनमानी शुरू हो जाएगी। इससे सरकारी बैंकों की ओर से आम लोगों के हित में किए जा रहे कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। यही नहीं बैंकों के मर्जर और एक्युजीशन को क्रेडिट कम्पटीशन आफ इंडिया आयोग के परिक्षेत्र से बाहर करने का प्रस्ताव भी बिल में है। ताकि विलय और अधिग्रहण को आसान बनाया जा सके। यूपीबीईयू के जिला अध्यक्ष कामरेड राकेश कपूर ने कहा कि सरकार बैंकिंग उद्योग में खंडेवाल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने जा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार निजी पूंजी का बढ़ावा दे रही है। प्रदर्शनकारियों में विजय सिंह, सर्वेश शर्मा, जुगल किशोर, शलभ शर्मा, संदीप प्रकाश, विपिन जेटली, राज कुमार मिश्रा, महमूद हुसैन कुरैशी, एके सोती, अभय गुप्ता, विपिन विश्नोई, आलोक बंसल, एनपी सिंह आदि भी शामिल थे।