मुरादाबाद। मिसाइलमैन को अपने पास पाकर बच्चे खासा उत्साहित थे। बच्चाें में डा. कलाम से आटोग्राफ लेने को क्रेज था। टीएमयू से लेकर सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट और एमआईटी तक में बच्चों में यह जबरदस्त क्रेज देखा गया। डा. कलाम ने भी किसी को निराश नहीं किया। मंच पर बैठे भी वह बच्चों को आटोग्राफ देते रहे। उन्हाेंने बच्चों से हाथ मिलाया उनका हाल पूछा और जोश भर गए कि साइंस और टेक्नालोजी की तरक्की को अभी से सपना देखें।