मुरादाबाद। महानगर में संस्कार योग शिविर में शिरकत करने आए योगीराज पद्मश्री भारतभूषण की कार को दिल्ली रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें योगीराज को तो चोट नहीं आई लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मंगलवार से शुरू हो रहे जागो भारत योग साधक संघ के शिविर में शिरकत करने योगीराज पद्मश्री भारतभूषण व योगाचार्य प्रतिष्ठा सोमवार को महानगर पहुंचे। शाम को वे संघ के प्रकाशनगर चौराहे स्थित कार्यालय के लिए जा रहे थे। दिल्ली रोड पर मानसरोवर कालोनी मोड़ पर पीछे से आए एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर से योगीराज व योगाचार्य को तो चोट नहीं आई लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। संघ के कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। चालक ने बताया ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। मझोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक व कार को मझोला थाने में खड़ा करा दिया गया है।