मुरादाबाद। पूर्व राष्ट्रपति ने सर्किट हाउस में लंच लिया। उन्हें खाना परोसने से पहले चेकिंग कराई गई। फूड इंसपेक्टरों की टीम ने खुद खाकर देखा। बाद में सर्टिफिकेट जारी हुआ और टेबिल सजी। खाने का सैंपल चौबीस घंटे के लिए प्रिजर्व कर लिया गया है।
कलाम को लंच में लौकी, तुरई, करेला, आलू व टिंडे की सब्जी परोसी गई थी। अरहर की दाल थी। चुंकदर का रायता और चावल-रोटी। ओरेंज जूस भी टेबिल पर था। जो पानी दिया गया उसे भी गुणवत्ता के मानकों पर जांचा गया। यहां मौजूद फूड इंसपेक्टरों की टीम ने खाने का सैंपल तो लिया ही खुद भी खाकर चेक किया। पूरी तसल्ली करने के बाद ही खाने की गुणवत्ता को लेकर सर्टिफिकेट जारी किया गया। सीनियर फूड इंसपेक्टर सतीश कुमार का कहना है कि चौबीस घंटे तक खाने का सैंपल प्रिजर्व रहेगा।