मुरादाबाद। शहर के निर्यातक कारोबारी मदद के लिए मुख्यमंत्री की ओर देख रहे हैं। तमाम सुविधाएं जो अपेक्षित हैं लेकिन मिल नहीं रहीं उन्हें हासिल करने के लिए ज्ञापन भेजेंगे। तैयारी तो मुख्यमंत्री के आगमन पर मिलने की थी लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया तो अब प्रतिनिधि मंडल राजधानी जाकर ज्ञापन देगा।
महानगर के निर्यातकों ने प्रदेश सरकार से निर्यात के बढ़ावे के नाम पर मिलने वाली इमदाद का प्रतिशत बढ़ाने और प्रक्रिया को सरल और समय से पूरा करने की बात प्रदेश के मुखिया को भेजे जाने वाले मेेेेमोरेडम में किया है। खासकर मार्केटिंग डेवलपमेंट एलाउंस (एमडीए) के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद में इजाफे की मांग की है। मालूम हो कि निर्यातकों को प्रत्येक कंटेनर पर दस हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदेश सरकार की ओर से मिलती है। लेकिन शर्त यह है कि कंटेनर राज्य के कंटेनर डिपो से भेजा जाए। यह लाभ प्रदेश के बाहर के डिपो से भेजे जाने पर नहीं दिये जाते हैं। इस शर्त को निर्यातक हटाने की बात कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार विदेश में लगने फेयर में शिरकत करने पर मदद तो करती है पर अपने ही देश में लगने वाले फेयर में कोई मदद नहीं करती। जबकि यहां भी निर्यातकों का लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की गई है। वहीं निर्यात से संबंधित उत्पादों की खरीद फरोख्त पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को हटाने की बात गई है। साथ ही पीतल नगर में निर्मित हवाई पट्टी को चालू करने की मांग की गई है। नीरज खन्ना, अनुप शंखधर, उदित अग्रवाल, उदित शरण का कहना है कि इस मसले फिलहाल मेमोरेडम के मार्फत आवाज सीएम तक पहुंचाई जा रही है।