मुरादाबाद। दो दिन पहले प्रदेश भर के अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था सुधारने से संबंधित सीएम के मैसेज को पुलिस के हर सिपाही तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हर कांस्टेबल को सीएम के भाषण की कापी उपलब्ध कराई जाएगी।
सीएम की मीटिंग से लौटे कप्तान सुनील कुमार गुप्ता ने रविवार को जिलेभर के पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन में बुलाया। उन्होंने सीएम की प्राथमिकताएं बताईं। कप्तान ने कहा थाना स्तर पर फरियादियों की समस्याएं सुनी जाएं। अफसर व थानाध्यक्ष नियमित तौर पर फरियादियों की समस्याएं सुनें। बीट स्तर के सिपाहियों को भी मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं बताई जाएं। इसके लिए उनके भाषण की कापी सिपाहियों को दी जाए।
---
अब हाईटेक तरीके से होगी क्राइम मीटिंग
मुरादाबाद। क्राइम मीटिंग अब हाईटेक तरीके से होगी। कप्तान सुनील कुमार गुप्ता ने रविवार को इसकी शुरुआत कर दी। अब प्रोजेक्टर के जरिए पूरे आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाएगा। इससे मीटिंग के वक्त में कमी आएगी। अभी तक क्राइम मीटिंग में चार से पांच घंटे तक लगते हैं।