मुरादाबाद। डा. एपीजे अब्दुल कलाम, ...एक ऐसा नाम जिससे मिलने के लिए बच्चों की आंखों में सपने तैरते हैं तो बड़ों में भी उनकी बातें सुनने की होती है ललक । दुनिया के जाने माने वैज्ञानिकों में शुमार मिसाइल मैन सोमवार को अपने शहर में होंगे। जब वह टीएमयू के दीक्षांत समारोह में डिग्रियां बांट रहे होंगे तो हजारों आंखों की मुराद पूरी हो रही होगी। सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के लोकार्पण और एमआईटी में स्टूडेंट्स से संवाद के बाद करीब पौने आठ बजे वह शहर से विदा होंगे। उनके आगमन को लेकर जोश और उत्साह की ‘लकीर’ महानगर में खिंची हुई है।
साढ़े सात घंटे मंडल में रहेंगे कलाम
टीएमयू में पहुंचेंगे साढ़े ग्यारह बजे
अमर उजाला ब्यूरो
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ठीक साढ़े ग्यारह बजे टीएमयू में पहुंचेंगे। वह एक बजे तक यहां रहेंगे। डेढ़ बजे सर्किट हाउस में लंच रखा गया है। सवा तीन बजे रामपुर के लिए रवाना होंगे।
पूर्व राष्ट्रपति के दौरे का मिनट टू मिनट प्रशासन को मिल गया है। कार्यक्रम के मुताबिक साढ़े ग्यारह बजे कलाम टीएमयू में आएंगे। दोपहर एक बजे तक वह दीक्षांत समारोह में रहेंगे। डेढ़ बजे लंच के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सवा तीन बजे यहां से रामपुर के लिए कूच करेंगे। शाम को साढ़े पांच बजे सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में पहुंचेंगे। शाम को सात बजे एमआईटी के एक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 7-45 पर उनकी वापसी होगी दिल्ली के लिए। उनका कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है।