मुरादाबाद। सूचना केंद्र बनकर रह गए पुलिस कंट्रोल रूम को अब ‘संजीवनी’ दी जाएगी। महानगर की पुलिसिंग को पूरी तरह से मेट्रो शहरों की तरह कंट्रोल रूम बेस करने की तैयारी की जा रही है। एएसपी केशव चौधरी को कंट्रोल रूम को ‘शक्तिशाली’ बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
अभी तक पुलिस कंट्रोल रूम की भूमिका बस सूचनाओं को संबंधित थानों को देने की जिम्मेदारी तक सीमित है। कंट्रोल को सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंचती है। अब महानगर की पुलिसिंग को मेट्रो शहरों की तरह कंट्रोल रूम बेस किया जाएगा। एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया महानगर की सभी लैपर्ड व पीसीआर मोबाइल को कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा। सभी की ड्यूटियां लगाई तो थाने से जाएंगी लेकिन इनका मूवमेंट कंट्रोल से होगा। सूचना आने पर कंट्रोल लैपर्ड व संबंधित थाने को सूचना देगा। बाद में दोनों के टाइम ऑफ एक्शन व रिपोर्ट का मिलान भी होगा। उन्होंने बताया एएसपी केशव कुमार चौधरी को इसका प्रभारी बनाया गया है।
इधर-उधर वाहन पार्क करने वालों पर गिरेगी गाज
मुरादाबाद। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश को पुलिस सक्रिय हो गई है। कप्तान ने बताया शहर में इधर-उधर वाहन पार्क करने वालों पर सख्ती की जाएगी। शुरुआत में तो मात्र चेतावनी दी जाएगी बाद में वाहनों को सीज किया जाएगा। इसकी शुरुआत कचहरी परिसर से की जाएगी। यहां पुलिस रोजाना चेकिंग करेगी। उन्होंने लोगों से अपने वाहन सही ढंग से पार्क करने की अपील की है।