मुरादाबाद। आतंकवाद आज देश भर की समस्या बन गया है। इसे जड़ से मिटाने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इसी भावना के एहसास को जागृत करने के लिए सोमवार को विद्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से आतंकवाद पर चोट की जाएगी।
सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध वाद विवाद प्रतियोगिताओं, गोष्ठी आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके साथ ही बच्चों को आतंकवाद के कुप्रभावों को प्रकाश में लाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी द्विवेदी ने बताया कि 11 बजे से सभी बोर्ड के विद्यालयों में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर आतंकवाद से लड़ने की शपथ भी दिलाई जाएगी। जिसमें समाज के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने और मानवीय मूल्याें को हानि पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने में जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आतंकवाद से लड़ने में युुवा विशेष भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।