मुरादाबाद। शहर के लोग जलभराव का दंश झेलने को मजबूर हैं क्योंकि महानगर के नाले अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। लिहाजा नालों की सफाई नहीं हो पाती। अब नालाें का पाटने के बाद सड़कों पर कब्जे की बारी है। स्थिति यह है कि नगर निगम की अनदेखी से शहर के तमाम हिस्सों पर सड़कों पर पक्की दुकानें बन गईं और बनाई जा रही हैं। हालात ये हैं कि टाउन हाल पर अपनी नजरों के सामने सड़क पर बन रही दुकानों पर भी निगम अफसरों की नजर नहीं पड़ती।
हमेशा जाम और अतिक्रमण का ठीकरा पुलिस के सिर फोड़ने वाले नगर निगम के अधिकारी तब तक आंखें मूंदे रहते हैं जब तक अतिक्रमण करने वाला अपना निर्माण पूरा नहीं करा लेता। ठीक यही हाल इन दिनाें है। झब्बू का नाला, इंद्रा चौक, गुलाबबाड़ी, गोविंद नगर समेत शहर के तमाम हिस्सों से लोगों ने सड़कों पर दुकानें और स्थाई अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें निगम में दर्ज कराई हैं। टाउन हाल पर निगम दफ्तर के सामने सड़क पर दुकानें बनाई जा रही हैं। निर्माण कार्य में लगे लोगों का कहना है कि यह निर्माण नगर निगम करा रहा है जबकि निर्माण विभाग के एक्सईएन देवेंद्र सिंह इससे इंकार करते हैं। बोले, इन दुकानाें के निर्माण से नगर निगम का कोई सरोकार नहीं है, निगम द्वारा यह निर्माण नहीं कराया जा रहा। कहा, मामला जानकारी में नहीं है, दिखवाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराएंगे।
सड़काें पर बनी दुकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा। नगर निगम का इन दुकानों के निर्माण से कोई वास्ता नहीं है। कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर ये दुकानें बनाई हैं। - राजबीर सिंह, टेक्स, सुपरिंटेंडेंट।