मुरादाबाद। सपा नेता नासिर कुरैशी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये शूटर दूसरी टीम में शामिल था और वारदात के वक्त एस कुमार चौराहे पर मौजूद था। अभी नासिर को गोली मारने वाला व मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
सपा नेता नासिर कुरैशी की 26 अप्रैल को आधी रात के वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नासिर के भाई शाकिर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा मुगलपुरा थाने में दर्ज कराया था। चार मई को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए अमरोहा देहात के शूटर वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा था भूड़ा का चौराहा निवासी फुरकान कुरैशी इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने चार शूटरों को हत्या के लिए बुलाया था। स्वार निवासी शूटर इकराम की गोली से नासिर की मौत हो गई थी। इकराम के साथ वेदप्रकाश भी मौजूद था। दो शूटरों की दूसरी टीम एसकुमार चौराहे पर मौजूद थी। शुक्रवार को मृतक नासिर के पुत्र आमान ने मोहल्ले के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन भी किया था। शुक्रवार को देर रात पुलिस ने नागफनी के चौकी हसन खां गली बेलदारान निवासी इनामू ख्वाजा उर्फ बंटी को संभली गेट से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ख्वाजा ने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है।