मुरादाबाद। रामपुर से मेरठ जा रहे नगर विकास मंत्री आजम खां शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक मुरादाबाद नगर निगम के दफ्तर पर पहुंच गए, जिससे नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान मंत्री ने निगम के हरेक दफ्तर में जाकर वहां के हालात देखे और रिकार्ड भी चेक किया। इस बीच मंत्री ने कैशियर की डायरी और निर्माण विभाग की ठेकों से संबंधित कई फाइलें जब्त कीं और साथ ले गए। छापे के दौरान मंत्री को नगर आयुक्त समेत निगम का आधे से ज्यादा स्टाफ गैरहाजिर मिला। मंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियाें के खिलाफ एक्शन होगा।
शुक्रवार को सुबह जब आजम खां के काफिले ने अचानक मुरादाबाद में ब्रेक लिए तो अधिकारियों में खलबली मच गई। कोई नहीं जानता था कि मंत्री की मंजिल कहां है। शहर के बीच से होकर गुजरते हुए आजम सीधे नगर निगम के दफ्तर पहुंचे। गाड़ी से उतरने के बाद वह एक एक कर नगर आयुक्त और दूसरे अधिकारियों के कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद उन्हाेंने निर्माण विभाग से लेकर बाकी दूसरे सभी दफ्तर चेक किए। अचानक मंत्री को कार्यालय में देख अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कैशियर की सीट पर पहुंचे आजम खां ने उनकी लेनदेन संबंधी डायरी जब्त कर ली। निर्माण विभाग से कई फाइलें भी मंत्री साथ ले गए। इनमें से एक फाइल तालाब को पाटने से संबंधित है जबकि बाकी ठेकाें से संबंधित थीं। नगर विकास मंत्री आजम खां ने बताया कि जब वह नगर निगम पहुंचे तो कई अधिकारियाें की कुर्सियों पर चपरासी बैठे मिले। आधे से ज्यादा स्टाफ गैरहाजिर था। बोले, फाइलें कब्जे में ली हैं उन्हें स्टडी करेंगे, यदि सब कुछ ठीक मिला तो कोई बात नहीं वरना दोषियाें के खिलाफ एक्शन होगा।