मुरादाबाद। महानगर के चोक पड़े नालाें की सफाई के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताआें ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी फरियाद सीधे मंत्री के हाथाें तक पहुंच जाएगी। आजम खां जब नगर निगम पहुंचे तो वहां पहले से एबीवीपी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। नगर आयुक्त थे नहीं लिहाजा मंत्री ने खुद आगे बढ़कर इनका ज्ञापन ले लिया और भरोसा दिलाया कि नालाें की सफाई जरूर होगी।
बारिश सिर पर है और शहर में नाले चोक पड़े हैं। अमर उजाला ने यह मुद्दा उठाया तो तमाम संगठनाें में भी उबाल आने लगा। हर रोज नगर निगम दफ्तर पर कोई न कोई संगठन नारेबाजी कर निगम के सोए अफसरों की नींद तोड़ने की कोशिश करता है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे थे। लेकिन नगर आयुक्त उन्हें कार्यालय में नहीं मिले। पता चला कि वह गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास की मीटिंग में हिस्सा लेने लखनऊ गए थे और अभी लौटे नहीं है। आजम खां ने जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं को निगम दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए देखा तो वह खुद उनके पास पहुंच गए। समस्या पूछी तो कार्यकर्ताआें ने महानगर के नाले चोक होने की बात कही। मंत्री ने ज्ञापन लेकर रख लिया और भरोसा दिलाया कि बरसात से पहले महानगर के सभी नालाें की सफाई जरूर होगी।