मुरादाबाद। गोविंदनगर वालों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए सरकारी कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को शासन के इंजीनियर यहां पहुंचे और सर्वे किया। ‘टोटल स्टेशन’ के जरिए ड्राइंग तैयार की जा रही है। इस ड्राइंग पर शासन में तो मंथन होगा ही मुरादाबाद में छब्बीस मई को होने वाली मीटिंग में भी यह डिजाइन रखा जाएगा।
गोविंदनगर में अंडरपास बनेगा या ओवरपास। किस तरह से निर्माण हो सकता है। कहां कितना अतिक्रमण है। कितनी लागत आएगी। इन सभी तकनीकी पहलुओं पर मंथन शुरू हो गया है। शहर विधायक यूसुफ अंसारी की पहल पर पिछले दिनों सरकार ने लोकनिर्माण विभाग को सर्वे कराने का आदेश दिया था। सर्वे पर शुक्रवार से काम शुरू हो गया। लखनऊ से शासन की टीम गोविंद नगर पहुंची और सर्वे किया। दोपहर को बारह बजे तक नापजोख होती रही। एक एक प्वाइंट पर बारीकी के साथ अध्ययन किया गया। ‘टोटल स्टेशन’ मशीन द्वारा सर्वे किया गया है। इसी मशीन से ड्राइंग तैयार कराया जाएगा। इस ड्राइंग में मौके की स्थिति को दर्शाया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि यह इंजीनियर लखनऊ जाकर पूरा ड्राइंग तैयार कर लेंगे। उसकी एक कापी मुरादाबाद को भेजेंगे। छब्बीस मई को गोविंद नगर अंडरपास को लेकर जिलाधिकारी ने जो बैठक बुलाई है उसमें इस ड्राइंग को रखा जाएगा। यह ड्राइंग मौजूदा स्थिति को दर्शाएगी।
मुख्यमंत्री के दौरे से भी बढ़ी उम्मीद
मुरादाबाद। इक्कीस मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुरादाबाद आ रहे हैं। गोविंद नगर वालों को उम्मीद है कि वह अंडरपास के मुद्दे पर कोई फैसला ले सकते हैं। क्योंकि यह मामला शासन के संज्ञान में है। शहर विधायक भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। उन्होंने सर्वे कराने का भी आदेश दिया था। जिस पर काम भी शुरू हो गया है।