मुरादाबाद। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम हवाई पट्टी से कार द्वारा मुरादाबाद तक आएंगे लिहाजा पूरा हाईवे सील होगा। पुलिस ने इक्कीस मई को ट्रैफिक डायवर्जन का चार्ट जारी कर दिया है। इस चार्ट का पालन सुबह सात बजे शाम चार बजे तक कराया जाएगा।
कई प्वाइंट पर पुलिस वालों की तैनाती होगी। हवाई पट्टी से लेकर मुरादाबाद तक कई मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। शासन से मुख्यमंत्री का जो मिनट टू मिनट जारी किया गया है उसके मुताबिक उनका उड़नखटोला दस बजे मूंढापांडे हवाई पट्टी पर उतरेगा। यहां से वह प्रशासनिक फ्लीट के साथ मुरादाबाद पहुंचेंगे। सुबह को करीब 10-20 पर मुख्यमंत्री महाधिवक्ता के भाई अजीत गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित आवास पर आएंगे। यहां करीब बीस मिनट रहेेंगे। 10-40 पर टीएमयू के लिए निकलेंगे। टीएमयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेंगे। वह 21 मई को करीब सवा तीन घंटे शहर में रहेंगे। इसके लिए पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन जारी कर दिया है।
पुलिस द्वारा तैयार किया गया डायवर्जन चार्ट
दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक, जोया-संभल-सिरसी-बिलारी-शाहबाद होते हुए रामपुर की तरफ निकलेगा।
रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, शाहबाद-बिलारी-सिरसी-संभल-जोया होते हुए दिल्ली की तरफ गुजरेंगे।
बरेली से बिजनौर की तरफ आने वाले वाहन, टांडा-सिरसवां मोड़-ठाकुरद्वारा-सूरजनगर होते हुए गुजरेंगे।
दिल्ली से बिजनौर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक, जोया-अमरोहा-कांठ होते हुए गुजरेगा
बिजनौर से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक कांठ-अमरोहा-जोया होते हुए निकलेगा
बिजनौर से बरेली की तरफ जाने वाले भारी वाहन, सूरजनगर-ठाकुरद्वारा-सिरसवां मोड़-टांडा होते हुए निकलेंगे।
संभल व चंदौसी से बिजनौर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक, सिरसी-बिलारी-शाहबाद होते हुए टांडा-ठाकुरद्वारा की और से निकलेंगे।
बिजनौर से संभल व चंदौसी की तरफ जाने वाले वाहन,ठाकुरद्वारा-टांडा-शाहबाद-बिलारी-सिरसी होते हुए जाएगा।