मुरादाबाद। नगर विकास मंत्री आजम खां ने छापे के दौरान कैशियर की डायरी जब्त की है। मंत्री का कहना है कि इस डायरी में इस बात का उल्लेख है कि किस-किस को पैसे का भुगतान किया गया। आजम खां के मुताबिक कैशियर से पूछा जाएगा कि उसने किस बात के लिए लोगों को पैसे दिए हैं और ये पैसे कहां से आए?
मंत्री को नहीं दिया थम्ब इंप्रेशन का प्रिंट
मुरादाबाद। आजम खां के मुुताबिक सुबह साढ़े दस बजे जब वह नगर निगम पहुंचे तो पचास फीसदी से ज्यादा स्टाफ गैरहाजिर था। तमाम सीटें खाली पड़ी थीं। बोले, मैंने अधिकारियों और कर्मचारियों उपस्थिति (थम्ब इंप्रेशन) का प्रिंट आउट मांगा लेकिन मुझे उपलब्ध नहीं कराया गया। बोले, मैं सुबह लगभग 10.30 बजे नगर निगम पहुंचा था और साढ़े बारह बजे तक रहा लेकिन मेरे कहने के बाद भी मुझे थम्ब इंप्रेशन का प्रिंट आउट नहीं दिया गया।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर दोबारा विचार करेगी सरकार
मुरादाबाद। महानगर में कूड़ा उठाने का काम कर रही कंपनी एटूजेड के कामकाज से नाखुश नगर विकास मंत्री ने कहा कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट उनकी ही पहली सरकार की प्लानिंग का हिस्सा है लेकिन इस योजना ने मायूस किया है। बोले, प्लानिंग कूड़े से बिजली बनाने की थी लेकिन वह नहीं हो सका। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अब इस योजना के बारे में पुन: विचार करेगी। इस बीच लोगाें ने उनसे शिकायत भी की थी कि एटूजेड कंपनी घरों पर बिल तो पहुंचा देती है लेकिन कूड़ा उठाने कई दिन तक कर्मचारी नहीं आते। इस पर मंत्री ने कहा कि पहले शिकायत थी कि सरकारी कर्मचारी सफाई नहीं करते इसलिए प्राइवेट को लेकर आए अब प्राइवेट भी काम नहीं कर रहे हैं तो इनके बारे में भी सोचना होगा।
शहर को कुछ बेहतर देने का वादा
मुरादाबाद। नगर विकास मंत्री ने चलते चलते कहा कि महानगर के लिए कुछ बेहतर करेंगे। उन्हाेेंने मेयर से भी कहा कि समस्याओं की ओर ध्यान देकर उनका निराकरण कराएं। बोले, नगर निगम में कोई स्मारक भी बनाया जा सकता है।