मुरादाबाद। गोविंदनगर अंडरपास पर प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे अपना रुख तय करेगा। रेलवे के इंजीनियर मौके पर जाकर नापजोख कराएंगे। डीएम द्वारा गठित की गई कमेटी पच्चीस मई को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद छब्बीस मई को अफसरों की बैठक की जानी है।
गोविंद नगर अंडरपास को लेकर कागजी कवायद तेज हो गई है। डिजाइन बनाने के लिए लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बुधवार को साइड का निरीक्षण किया था। कहां से निर्माण होगा और कितना स्पेस कवर किया जाएगा इन सभी पहलुओं पर मंथन होने लगा है। रेलवे ने भी पहले अंडरपास को नापजोख कराने के लिए 17 मई का दिन मुकर्रर किया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रशासनिक अफसरों की रिपोर्ट आने के बाद रेलवे अपना काम शुरू करेगा। इंजीनियर साइड का दौरा करेंगे और डिजाइन बनाएंगे। जिलाधिकारी डा. हरिओम का कहना है कि छब्बीस मई को फिर प्राधिकरण, नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग और ब्रिज कारपोरेशन के अफसर मीटिंग करेंगे। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया जाएगा।