मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस को इकतालीस नए डिप्टी एसपी मिल गए हैं। बृहस्पतिवार को पासिंग आउट परेड के बाद सभी तैनाती वाले जिलों के लिए रिलीव कर दिए गए। डीजी ब्रजलाल ने परेड की सलामी ली।
पुलिस अकादमी में इन सभी की ट्रेनिंग सात फरवरी 2011 से शुरू हुई थी। आउटडोर और इनडोर के सभी विषयों पर बिंदुवार पढ़ाया गया। तीन माह का फाउंडेशन कोर्स करने के लिए यह सभी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ भी गए। यहां पुलिस के साइड महकमों के बारे में और उनकी कार्यप्रणाली पर बारीकी के समझाया गया। बृहस्पतिवार को इनकी ट्रेनिंग खत्म हो गई। सुबह आठ बजे से पासिंग आउट परेड कराई गई। इस परेड में सभी डिप्टी एसपी शामिल हुए। आउटडोर और इनडोर के विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल करने वालों को पुरस्कृत किया गया। अंत: विषयों में राजकुमार टॉपर बने जबकि वाह्य विषयों में राकेश कुमार नायक सबसे आगे रहे। अंकिता सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम के खिताब से नवाजा गया। परेड में अकादमी के डीजी ब्रजलाल ने इन तीनों को पुरस्कृत किया। यहां उन्होंने कहा कि आज ट्रेनिंग खत्म हो गई है। अब सभी को फील्ड में जाकर बेहतर पुलिसिंग करनी होगी। आम आदमी को उसका अधिकार दिलाना होगा। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध होने चाहिए। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाए। मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील रहें। पूछताछ करने के जो नियम और कानून हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान अकादमी के डीआईजी आरपी सिंह, एसएसपी उदय प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार के साथ सभी अफसर मौजूद रहे। संचालन डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने किया।