मुरादाबाद। पीतल नगरी को अब और कोई कलस्टर सौगात में नहीं मिलने वाला है। इस बात का खुलासा डीसी हैंडीक्राफ्ट ने किया। कहा कि मुरादाबाद को सात मेगा कलस्टर यूनिटें स्थापित करने के लिए धन दिए गए हैं। इसमें से चार का उद्घाटन हो गया। शेष तीन शीघ्र ही संचालित हो जाएंगी।
डीसी हैंडीक्राफ्ट एसएस गुप्ता ने मेगा कलस्टरों से आर्टीजनों की आमदनी और उनके भविष्य के सवाल पर बताया कि इसके लिए कोर कमेटी बनाई गई है। जिसमें आर्टीजन सोसायटी के नुमाइंदों और निर्यातकों को शामिल किया गया है। दोनों सदस्य आपस में सामंजस्य बिठाते हुए आर्टीजन के हितों को सुनिश्चित करेंगे। इसकी रिपोर्ट वे हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट और जिला उद्योग केंद्र को करेंगे। इसके अलावा कलस्टर के तहत लाभ लेने वाले दस्तकारों की डिटेल रिपोर्ट भी विभाग की ओर से मांगी जाएगी और उसकी जांच खुद हैंडीक्राफ्ट विभाग करेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार मिर्जापुर, भदोई, सहारनपुर,जोधपुर में कलस्टर योजनाएं देने जा रही है।