मुरादाबाद। पुलिस अकादमी से पास आउट होने वाली देवरिया की अंकिता सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब दिया गया है। जबकि आउटडोर में टापर बने हैं गोरखपुर के राकेश कुमार नायक। इनडोर में फैजाबाद के राजकुमार को अव्वल घोषित किया गया। बृहस्पतिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड में इन सभी को सम्मानित किया जाएगा। पूूर्व संध्या पर अकादमी में जश्न का माहौल है।
डिप्टी एसपी का यह 76 वां बैच पुलिस अकादमी में 7 फरवरी 2011 से प्रशिक्षण ले रहा है। इसमें कुल इकतालीस अधिकारी हैं। बृहस्पतिवार को यह सभी प्रशिक्षण खत्म करके ज्वाइनिंग वाले जनपदों को रवाना हो जाएंगे। देर शाम को पुलिस मुख्यालय से आदेश भी अकादमी में पहुंच गया था। इस बैच में अंकिता सिंह को बेस्ट कैडेट चुना गया है। अंकिता देवरिया की रहने वाली हैं। पहले आउटडोर में भी अंकिता को ही अव्वल बताया गया था लेकिन बाद में जांच के बाद देर रात गोरखपुर के राकेश कुमार नायक को आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। 17 मई को पुलिस अकादमी के डीजी ब्रजलाल तलवार भेंटकर सम्मानित करेंगे। जबकि इनडोर के विषयों में फैजाबाद के राजकुमार यादव ने बाजी मारी है। उन्हें भी परेड के दौरान सम्मानित किया जाएगा। पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर जब सभी डिप्टी एसपी को रिजल्ट का पता चला तो एक दूसरे को बधाई दी।