मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग के उन अफसरों के खिलाफ सख्त हुआ है जो कार्य दिवस में अपने कमरों से गायब रहते हैं। उनको हिदायत दी गयी है कि वे अपने कमरों में समय से बैठे अन्यथा निश्चित तौर पर उन पर गाज गिरेगी। शासन स्तर से कहा गया है कि व्यापारियों व वकीलों की अनदेखी क्षम्य नहीं है।
गौरतलब है कि व्यापारियों व वकीलाें की हमेशा से ही यही शिकायत रही है कि वाणिज्य कर अधिकारी अपने कमरे में समय से नहीं बैठते हैं। जब भी वे अपने काम के सिलसिले में उनके कार्यालय जाते हैं तो अधिकारी कमरे में मौजूद नहीं रहते। पूछने पर उनके चपरासियों से जवाब मिलता है कि साहब मीटिंग में गए हैं। लेकिन, ये अधिकारी किसी दूसरे अधिकारी के कमरे में बैठ कर गपियाते रहते हैं और मीटिंग की बहानेबाजी करते हैं। इसकी शिकातय उन्होंने शासन व वाणिज्य कर मुख्यालय से भी की। इसको शासन ने काफी गंभीरता से लिया है।
इन शिकायताें पर शासन ने वाणिज्य कर आयुक्त हिमांशु कुमार को आदेश दिया है कि वह ऐसे अफसरों पर लगाम कसे जो अपने कमरे से गायब रहते हैं और लेटलतीफ आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ बेहिचक विभागीय कार्रवाई किया जाए। इसके लिए सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए जो ऐसे बेलगाम अफसरों पर लगाम कसते हुए उन्हें सही रास्ते पर ला सके। साथ ही ऐसे लोगों की सूची शासन को भी उपलब्ध करायी जाए ताकि उनके खिलाफ शासन स्तर से भी कार्रवाई हो सके।