मुरादाबाद। वाणिज्य कर विभाग की सचल दल इकाई ने दो वाहनों को टैक्स चोरी का माल ले जाते हुुए दबोचा। इन वाहनाें पर लदे करीब एक करोड़ रुपये के माल को जब्त कर अधिकारियों ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में इनसे मय पेनाल्टी करीब चालीस लाख रुपये जमा कराने के बाद माल को छोड़ा गया।
एडीशनल कमिश्नर चंद्रबली ने ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी/प्रवर्तन) सीपी यादव को इन वाहनों की घेरेबंदी कर पकड़ने का आदेश दिया। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर ने जेपी नगर की सचल दल टीम को तुरंत वाहनों की धरपकड़ करने का आदेश दिया। सचल दल टीम ने गजरौला में चेकिंग शुरू कर दी। दूर से आते ट्रक को टीम के लोगों ने रूकने का इशारा किया लेकिन, ट्रक चालक गाड़ी रोकने के बजाय और तेज भगाने लगा। इस पर पहले से ही मुस्तैद टीम के लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।
पूछने पर चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से एक बड़ी बीड़ी निर्माता कंपनी का बीड़ी लेकर गाजियाबाद जा रहा था। वहां पर कंपनी का डिपो है। चालक के पास से जो फार्म-38 मिला वह दोबारा यूज किया जा रहा था। माल की चेकिंग की गयी तो ट्रक पर करोड़ 83.50 लाख रुपये का बीड़ी पाया गया। इतने का ही माल पहले भी इसी फार्म पर ले जाया गया था और फिर दोबारा उसका यूज किया जा रहा था। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर ने करीब 33.40 लाख रुपये मय पेनाल्टी टैक्स कंपनी से जमा कराया। तब माल छोड़ा गया।
एडीशनल कमिश्नर चंद्रबली ने बताया कि इसके अलावा मोबाइल कंपनी से बीटीएस टावर लेकर यूपी आ रहा था। इसको भी गजरौला में ही पकड़ा गया। इसके पास से जो फार्म-38 मिला है उस पर बिल नंबर और तारीख नहीं था। लिहाजा, टैक्स चोरी के लिए फार्म को दोबारा यूज किया जा रहा था। बरामद माल की कीमत करीब 16.25 लाख रुपये थी जिस पर करीब 6.50 लाख रुपये मय पेनाल्टी टैक्स जमा कराया गया।