मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार की घोषणा हुई है। मुरादाबाद के आठ खिलाड़ियों को दस हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक की धनराशि दी जाएगी। जिससे इन्हें आगे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ऊषा लाल ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से ड्राफ्ट मिल चुके हैं। जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार मिले हैं उनमें रश्मि त्यागी और रजनी कुश्ती, फहीम हुसैन पावर लिफ्टिंग, जूडो में संजीव कुमार, दिव्यानी सिंह, रुकुल शेरावत, पुष्पा रानी और अनुज कुमार भारोत्तोलन शामिल हैं। ये खिलाड़ी खेल प्रमाण पत्र और पते के साथ कार्यालय से संपर्क कर ड्राफ्ट हासिल कर सकते हैं।
जोनल ट्रायल के लिए चुने साठ खिलाड़ी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश अंडर-18 क्रिकेट टीम के लिए बुधवार को प्रारंभिक ट्रायल आयोजित कराया गया। सोनकपुर स्टेडियम में हुए ट्रायल में 250 खिलाड़ियाें ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक स्तर पर साठ खिलाड़ियों को चुना गया।
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें साठ खिलाड़ियों को चुना गया। ये खिलाड़ी बरेली में 20-21 मई को होने वाले जोनल ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे। जिसमें चयनित खिलाड़ियों में से कानपुर में उत्तर प्रदेश की टीम चुनी जाएगी। चयन में विजय गुप्ता, सुबोध गुप्ता, नाजिर अली, अजीत सिंह और बदरुद्दीन की विशेष भूमिका रही।