मुरादाबाद। मिलक के निकट ट्रैक्टर ट्राली गेट तोड़ते हुए ट्रैक पर खराब हो गई। ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने से रेल यातायात बाधित हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी मची रही। इसके बाद ट्रैक्टर को फाटक से हटाकर ट्रैक क्लीयर कराया गया। इस दौरान गुजरने वाली चार गाड़ियां लेट हो गई।
मिलक के निकट गेट नंबर 385 बी ट्रेनें गुजरने के कारण गेट बंद कर दिया गया था। इसी दौरान लकड़ियां लादकर एक ट्रैक्टर वहां आया और गेट तोड़ता हुआ ट्रैक पर जाकर बंद हो गया। गेट मैन ने कंट्रोल रूम घटना की सूचना दी। इसके बाद गाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैक्टर ट्राली इसी स्थिति में खड़े रहे। इसके बाद किसी तरह से उन्हें ट्रैक से हटाया गया। ट्रैक क्लीयर होने के बाद गाड़ियों का संचालन सुचारु हो सका। इस दौरान वहां से गुजरने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, अकाल तख्त और एक पैसेंजर ट्रेन लेट हो गई। गरमी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।