मुरादाबाद। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को डीएम और एसएसपी ने अफसरों के साथ बैठक कर हैलीपैड से लेकर मंच तक का सुरक्षा घेरा बनाया। कार्यक्रम के लिए फायर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम इक्कीस मई को महानगर में आएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति टीएमयू के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। निजाम ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी डा. हरिओम और एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ दौरे को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर समीक्षा की। यहां तय हुआ यूनिवर्सिटी में बनने वालेे पंडाल को पूरी तरह फायर प्रूफ बनाया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुनेंद्र त्यागी रोजाना इसका निरीक्षण करेंगे। हैलीपैड का नोडल अधिकारी सीओ सिविल लाइंस राकेश को बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भारी मात्रा में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एएसएल रिपोर्ट बनाने का जिम्मा खुफिया विभाग को सौंपा गया है। इसमें उनके सेफ हाउस से लेकर सुरक्षा के 56 दूसरे बिंदुओं पर रिपोर्ट देनी है। कार्यक्रम में बारह हजार से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस ज्यादा सतर्कता बरतेगी। बाहरी जिलों से भी फोर्स मांगा जाएगा। 18 मई को व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। बीस मई को कार्यक्रम का रिहर्सल होगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन केएन सहगल, एडीएम सिटी एचकेएन त्रिपाठी, एएसपी केशव चौधरी, आरटीओ के अलावा सभी एसडीएम, सीओ, स्वास्थ्य, एलआईयू महकमे से जुड़े अफसर मौजूद रहे।