मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में पड़ोसी दुकानदार ने एक आठ साल की बच्ची को अश्लील फिल्म दिखाकर दुराचार की कोशिश की। बच्ची के रोने से मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। दुकानदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। बाद में उसने समझौते के लिए दबाव बनाते हुए घर वालों को धमकाया। सोमवार को परिजनों ने एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता से मिलकर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। एसएसपी के निर्देश पर कटघर थाने में रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुलाबबाड़ी चुंगी के निकट चूने का भट्ठा क्षेत्र में रहने वाला एक रिक्शा चालक अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ सोमवार को कप्तान के सामने पेश हुआ। उसने एसएसपी को बताया कि रविवार को पड़ोस में ही कोयले की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपनी दुकान के ऊपर स्थित घर में बुला लिया। आरोप है दुकानदार ने बच्ची को अश्लील फिल्म दिखाई और उसके साथ दुराचार की नीयत से छेड़छाड़ शुरू कर दी। बच्ची के रोने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। इसी बीच रिक्शा चालक का भाई भी पहुंच गया। वह बच्ची को लेकर घर आया। आरोप है इसके बाद दुकानदार व उसके परिजनों ने बच्ची के पिता को धमकाया।
एसएसपी ने महिला कांस्टेबल को बच्ची से पूछताछ करने को कहा तो उसने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद उन्होंने कटघर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। देर रात मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।