लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   UP Board Exam In Mirzapur girl caught giving science exam instead of another

UP Board Exam: मिर्जापुर में भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद पकड़ी गई,केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन पर केस

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर Published by: उत्पल कांत Updated Tue, 28 Feb 2023 03:41 PM IST
सार

मिर्जापुर जिले में सोमवार सुबह की पाली में यूपी बोर्ड की विज्ञान की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठी एक युवती पकड़ी गई। परीक्षार्थी को रस्टिकेट कर आरोपी युवती  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। 

UP Board Exam In Mirzapur girl caught giving science exam instead of another
यूपी बोर्ड परीक्षा - फोटो : अमर उजाला,

विस्तार

मिर्जापुर जिले में यूपी बोर्ड की सोमवार को सुबह की पाली में विज्ञान की परीक्षा में अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही एक महिला को सचल दल ने पकड़ लिया। परीक्षार्थी को रस्टिकेट कर आरोपी महिला के खिलाफ मड़िहान थाने में सचल दल प्रभारी की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिगना में भी सुबह की पाली में ही लोकनाथ मिश्र इंटर कॉलेज में भी केंद्र व्यवस्थापक ने अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा और रस्टिकेट कर दिया।



मड़िहान तहसील क्षेत्र के दांती गांव स्थित रामकरन मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नकल का भंडाफोड़ हो गया। भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद को सचल दस्ते ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी परीक्षार्थी को लेकर पहुंची टीम ने मड़िहान थाने में केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन लोगों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


विकास खंड पहाड़ी के भरपुरा विद्यालय का सेंटर दांती स्थित रामनरायन मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में है। सोमवार को विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। सचल दस्ता को जानकारी मिली कि कमरा नंबर चार में एक महिला परीक्षार्थी के स्थान पर उसकी ननद परीक्षा दे रही है।

परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले टीम विद्यालय पहुंच गयी। टीम को देखते ही केंद्र पर खलबली मच गयी। टीम सबसे पहले केंद्र व्यवस्थापक कक्ष में पहुंची। वहां से रिकार्ड लेकर टीम सीधे कमरा नंबर चार में पहुंच गयी। यहां टीम ने महिला परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही उसकी ननद का प्रवेशपत्र व आधार कार्ड से मिलान किया।

पूछताछ में ननद ने बताया कि भाभी की तबियत बिगड़ने पर वह परीक्षा में बैठी थी। सचल दस्ता टीम के प्रभारी महेंद्र कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक के अलावा ननद व भाभी के खिलाफ मड़िहान थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर परीक्षा दे रही ननद को हिरासत में ले लिया गया।

उधर, हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा में हरगढ़ स्थित लोकनाथ मिश्र इंटर कॉलेज में कक्ष संख्या चार में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने कक्ष निरीक्षक की मदद से परीक्षार्थी को पकड़ कर रस्टिकेट कर दिया।

केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि परीक्षार्थी हाथ से लिखे चिट की मदद से नकल कर रहा था तथा जूता के अंदर भी चिट रखे हुए था। नकल करते समय उसे पकड़ा गया और रस्टिकेट कर दिया गया है। सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा थी। जिसमें पंजीकृत 42491 विद्यार्थियों में से 39257 परीक्षा में शामिल हुए और 3234 अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed