लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Deputy CM suddenly reached the school, the condition of the villagers was known

Mirzapur: अचानक स्कूल पहुंचे डिप्टी सीएम, ग्रामीणों का हाल भी जाना, उपमुख्यमंत्री की एक लाइन ने जीता सबका दिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मिर्जापुर Published by: किरन रौतेला Updated Tue, 07 Feb 2023 05:53 PM IST
सार

उपमुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब होकर बताये कि गरीब जनता को भेजी जा रही सरकार की योजनाएं गरीब तक पहुंच रही है, कि नहीं। यह जानने के लिए गांव का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कॉलरशिप उनका आधार से लिंक है कि नहीं, इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार द्वारा सबसे निचले स्तर पर दी जाने वाली सरकारी सुविधाएं उस तक पहुंच रही हैं कि नहीं।

अचानक स्कूल पहुंचे डिप्टी सीएम, ग्रामीणों का हाल जाना
अचानक स्कूल पहुंचे डिप्टी सीएम, ग्रामीणों का हाल जाना - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मिर्जापुर के दौरे पर हैं। शुरुआत राजगढ़ के धनसिरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण से की। उन्होंने राजगढ़ के धनसिरिया ग्राम के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चो से उनके खाते में आए धन के बारे में पूछताछ किया। धनसिरिया गौशाला में पहुंचकर गो पूजा कर पशु चारा, वर्मी कंपोस्ट चेक कर दलित बस्ती में आवास, शौचालय , जल से नल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। आवास पाने वाले व्यक्ति से पूछा कि उसके बदले में पैसा तो नहीं लिया गया, इसके बारे में पूछताछ की।

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम
मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम - फोटो : अमर उजाला
डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से कहा कि पीएम मोदी ने हमें भेजा है। आपका दुख दर्द जानने आए हैं। धनसिरिया की बुधनी ने आवास की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने डीएम को निर्देशित किया। इसको तत्काल आवास दिलाया जाए। डिप्टी सीएम ददरा स्थित साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर क्रय केंद्र प्रभारी से पैसा समय से आ रहा है की नहीं। धान की तोल की गई बोरी को पुनः तौल कर चेक किया गया। जिस पर बोरी में 200 ग्राम कम पाया गया। कांटा सही नही था। पुनः तौल कराने पर तौल कम पाया गया। ब्लाक पर प्रधान संघ ने उप मुख्यमंत्री का मालाफूल पहनाकर उनका स्वागत किया।  
उपमुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब होकर बताये कि गरीब जनता को भेजी जा रही सरकार की योजनाएं गरीब तक पहुंच रही है, कि नहीं। यह जानने के लिए गांव का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कॉलरशिप उनका आधार से लिंक है कि नहीं, इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार द्वारा सबसे निचले स्तर पर दी जाने वाली सरकारी सुविधाएं उस तक पहुंच रही हैं कि नहीं। यही जानने के लिए गांव का भ्रमण किया गया। उनके साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ वीएस लक्ष्मी, एबीएसए प्रेमचंद यादव, पीडी  अनय कुमार मिश्रा, सीबीओ डॉक्टर राजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी रमाकांत पुलिस उपाधीक्षक नक्सल अनिल कुमार पांडे, थानाध्यक्ष राणा प्रताप, प्रधान जन्मेजय सिंह, सचिव संजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;