मिर्जापुर। सार्वजनिक बंदी का निर्देश होने के बावजूद 26 जनवरी को नगर में खुली दुकानाें की सूचना मिलने पर श्रम विभाग ने चार टीम बनाकर नगर के विभिन्न इलाकाें में औचक छापेमारी की। इस दौरान 165 दुकानाें को खुली पाए जाने पर उनका चालान कर दिया। छापेमारी की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सभी दुकानदार धड़ाधड़ दुकान बंद कर गायब हो गए।
जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के निर्देश पर सरकारी बंदी तथा सप्ताह में एक दिन बंद रखने का निर्देश दिया है। जिसको कड़ाई से पालन करने का निर्देश डीएम ने श्रम विभाग को दिया है। इसी क्रम में श्रम आयुक्त पंकज सिंह राना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर चार टीम बनाकर नगर के औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्रम आयुक्त पंकज सिंह राना ने शास्त्री सेतु, इमामबाड़ी, घंटाघर, लालडिग्गी सहित अन्य इलाकाें में छापेमारी कर दुकानाें का चालान किया। वहीं श्रम प्रर्वतन अधिकारी सीपी जायसवाल ने स्टेशन रोड, भरुहना सहित आसपास के इलाकाें की दुकानाें का चालान किया। तीसरी टीम केपी जासवाल के नेतृत्व में वासलीगंज गिरधर के चौराहा सहित आसपास के इलाकाें में पहुंचकर कार्रवाई की। उधर चौथी टीम के नेतृत्व कर्ता फील्ड अफसर अनुपम त्रिपाठी ने बथुआ रोडवेज सहित इलाकाें में छापेमारी कर खुली दुकानाें का चालान किया। छापेमारी की खबर लगते ही दुकानदार तत्काल अपनी दुकान बंद कर खिसक लिए। श्रम आयुक्त ने बताया कि बंदी के निर्देश के बावजूद दुकान खुलने पर कुल 165 दुकानों का चालान किया गया है। बंदी का सख्ती से पालन करने को कार्रवाई की जा रही। दुकानदार बंदी के दिन अपनी दुकान बंद नहीं रखेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
चाय-पान व मेडिकल तथा नाई की दुकानें रहेंगी खुली
मिर्जापुर। श्रम आयुक्त पंकज सिंह राना ने बताया कि बंदी का पालन नहीं करने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है। श्री राना ने बताया कि बंदी के बावजूद लोगाें की जरूरत की दुकानाें का चालान नहीं किया जाएगा। चाय पान, मेडिकल की दुकानाें का चालान नहीं होगा क्योंकि इसके बिना लोगाें का काम भी नहीं चलता है। इसी तरह नाई की दुकान शनिवार को बंद रहेगी जबकि रविवार को खोलने पर उसका चालान नहीं होगा।