पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मिर्जापुर। जिले में देहात कोतवाली और जिगना थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में इंटर के छात्र तथा बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला का चार माह का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। देहात कोतवाली के राजपुर इलाके में ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई जबकि जिगना के मुराजपुर गांव के पास ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला की जान चली गई। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
देहात कोतवाली के राजपुर निवासी जगरनाथ शुक्ला उर्फ कप्तान जिला कचहरी में मोहर्रिर हैं। उनका पुत्र भागवत शुक्ला (17) इंटर का छात्र था। गणतंत्र दिवस के रोज वह किसी कार्य से साइकिल से घर से राजपुर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने से छात्र का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसके चाचा व शिक्षक नेता डा. रमाशंकर शुक्ला और घर के अन्य सदस्य रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने छात्र के मौत की पुष्टि कर दी। जिगना संवाददाता के मुताबिक कुसहां गांव निवासी रामप्यारे बिंद अपनी पत्नी अनारकली (40 ) के साथ छह माह के बीमार बच्चे को लेकर डाक्टर को दिखाने के लिए रविवार की सुबह घर से निकला था। दंपति बाइक से थे। मुराजपुर गांव के पास विजयपुर भारतगंज मार्ग पर बिहसड़ा की तरफ से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई और दोनों सड़क पर जा गिरे। इसी बीच कुसहां से बिहसड़ा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने सड़क पर से उठने का प्रयास कर रही अनारकली को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। अनारकली ने पति की मौत के बाद देवर रामप्यारे से ही शादी कर ली थी। पहले पति से उसे चार लड़कियां हैं जबकि दूसरे से दो पुत्र व एक पुत्री है। हादसे में चार माह के पुत्र को भी गंभीर चोटें आई हैं।
मिर्जापुर। जिले में देहात कोतवाली और जिगना थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में इंटर के छात्र तथा बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला का चार माह का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। देहात कोतवाली के राजपुर इलाके में ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई जबकि जिगना के मुराजपुर गांव के पास ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला की जान चली गई। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
देहात कोतवाली के राजपुर निवासी जगरनाथ शुक्ला उर्फ कप्तान जिला कचहरी में मोहर्रिर हैं। उनका पुत्र भागवत शुक्ला (17) इंटर का छात्र था। गणतंत्र दिवस के रोज वह किसी कार्य से साइकिल से घर से राजपुर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने से छात्र का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसके चाचा व शिक्षक नेता डा. रमाशंकर शुक्ला और घर के अन्य सदस्य रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने छात्र के मौत की पुष्टि कर दी। जिगना संवाददाता के मुताबिक कुसहां गांव निवासी रामप्यारे बिंद अपनी पत्नी अनारकली (40 ) के साथ छह माह के बीमार बच्चे को लेकर डाक्टर को दिखाने के लिए रविवार की सुबह घर से निकला था। दंपति बाइक से थे। मुराजपुर गांव के पास विजयपुर भारतगंज मार्ग पर बिहसड़ा की तरफ से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई और दोनों सड़क पर जा गिरे। इसी बीच कुसहां से बिहसड़ा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने सड़क पर से उठने का प्रयास कर रही अनारकली को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। अनारकली ने पति की मौत के बाद देवर रामप्यारे से ही शादी कर ली थी। पहले पति से उसे चार लड़कियां हैं जबकि दूसरे से दो पुत्र व एक पुत्री है। हादसे में चार माह के पुत्र को भी गंभीर चोटें आई हैं।