मिर्जापुर। जीडी बिनानी में छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 25 फार्म बिके थे। जिमसें से 23 छात्राें ने नामांकन किया था। नामांकन किए हुए प्रत्याशियाें में पांच अध्यक्ष पद के लिए, दो उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री, पुस्तकालय के लिए चार, कला संकाय के लिए तीन, वाणिज्य संकाय के लिए चार प्रत्याशियाें ने किया था। रविवार की सुबह हुए चुनाव के दौरान मतदान के लिए पांच काउंटर तथा वोटों की गिनती के लिए तीन काउंटर बनाए थे।
चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न दो बजे तक चला। छात्र छात्राएं सुबह से मतदान करने के लिए अपने वाहनाें व प्रत्याशियाें के वाहन से पहुंचकर मतदान कर रहे थे। चुनाव के दौरान समर्थक अपने प्रत्याशी के बारे में जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। बीच-बीच में छात्र कालेज के अगल बगल पहुंचकर नारेबाजी भी कर रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक कालेज के परिसर के आसपास छात्राें की भारी भीड़ जमा रही। छात्र टोली बनाकर जगह जगह जमा होकर चुनावी गणित में व्यस्त नजर आ रहे थे। वहीं कुछ छात्र नारेबाजी करने में जुटे तो कुछ छात्र मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के समर्थक में वोट डालने की गुहार लगा रहे थे।
मिर्जापुर। जीडी बिनानी में छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 25 फार्म बिके थे। जिमसें से 23 छात्राें ने नामांकन किया था। नामांकन किए हुए प्रत्याशियाें में पांच अध्यक्ष पद के लिए, दो उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री, पुस्तकालय के लिए चार, कला संकाय के लिए तीन, वाणिज्य संकाय के लिए चार प्रत्याशियाें ने किया था। रविवार की सुबह हुए चुनाव के दौरान मतदान के लिए पांच काउंटर तथा वोटों की गिनती के लिए तीन काउंटर बनाए थे।
चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न दो बजे तक चला। छात्र छात्राएं सुबह से मतदान करने के लिए अपने वाहनाें व प्रत्याशियाें के वाहन से पहुंचकर मतदान कर रहे थे। चुनाव के दौरान समर्थक अपने प्रत्याशी के बारे में जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। बीच-बीच में छात्र कालेज के अगल बगल पहुंचकर नारेबाजी भी कर रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक कालेज के परिसर के आसपास छात्राें की भारी भीड़ जमा रही। छात्र टोली बनाकर जगह जगह जमा होकर चुनावी गणित में व्यस्त नजर आ रहे थे। वहीं कुछ छात्र नारेबाजी करने में जुटे तो कुछ छात्र मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के समर्थक में वोट डालने की गुहार लगा रहे थे।