राजगढ़। मडि़हान थाना क्षेत्र के पंचशील की दरी के जंगल में सोमवार को बकरी चराने गए एक चरवाहे को डरा धमकाकर बदमाशों ने उसकी 40 बकरियां लूट लीं। मंगलवार को जंगल में पुलिस ने 22 बकरियों को बरामद कर लिया शेष की तलाश की जा रही थी।
सेमरी गांव निवासी रामविलास अपनी बकरियों को चराने के लिए पंचशील के जंगल में सोमवार को गया था। रात आठ बजे वह रोते हुए घर पहुंचा और बताया कि कुछ लोग उसे डरा धमकाकर भगा दिए और उसकी सारी बकरियां लूट ले गए। चरवाहे ने घटना की जानकारी अपनी बहन तथा पूर्व प्रधान जीता देवी को दी। पूर्व प्रधान ने राते में ही वारदात की जानकारी चौकी प्रभारी राजगढ़ को दी। पंचशील की दरी का जंगल काफी घना है इसलिए पुलिस ने रात को जंगल में जाना उचित नहीं समझा। सतर्कता के आधार पर आसपास के गांवों के लोगाें को बार्डर पर निगाह रखने का को कहा गया। सुबह पुलिस सेमरी जंगल में गई तो 22 बकरियां मिल गई शेष की तलाश परिजन व पुलिस देर शाम तक कर रहे थे।
राजगढ़। मडि़हान थाना क्षेत्र के पंचशील की दरी के जंगल में सोमवार को बकरी चराने गए एक चरवाहे को डरा धमकाकर बदमाशों ने उसकी 40 बकरियां लूट लीं। मंगलवार को जंगल में पुलिस ने 22 बकरियों को बरामद कर लिया शेष की तलाश की जा रही थी।
सेमरी गांव निवासी रामविलास अपनी बकरियों को चराने के लिए पंचशील के जंगल में सोमवार को गया था। रात आठ बजे वह रोते हुए घर पहुंचा और बताया कि कुछ लोग उसे डरा धमकाकर भगा दिए और उसकी सारी बकरियां लूट ले गए। चरवाहे ने घटना की जानकारी अपनी बहन तथा पूर्व प्रधान जीता देवी को दी। पूर्व प्रधान ने राते में ही वारदात की जानकारी चौकी प्रभारी राजगढ़ को दी। पंचशील की दरी का जंगल काफी घना है इसलिए पुलिस ने रात को जंगल में जाना उचित नहीं समझा। सतर्कता के आधार पर आसपास के गांवों के लोगाें को बार्डर पर निगाह रखने का को कहा गया। सुबह पुलिस सेमरी जंगल में गई तो 22 बकरियां मिल गई शेष की तलाश परिजन व पुलिस देर शाम तक कर रहे थे।