कछवां। थाना क्षेत्र के पड़ेरी गांव में शनिवार की रात चोराें ने एक मकान में सेंध लगाकर हजाराें का सामान उड़ा लिया। सुबह सोकर उठे गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर लौट गई।
पड़ेरी गांव निवासी विकास सिंह के परिजन शनिवार की रात अपने कमरे में सो रहे थे। रात में किसी वक्त चोर मकान के पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुस गए और कमरे को खंगाला डाला। चोर कमरे में रखे दो बक्से व तीन अटैचियां उठा ले गए, जिसमें आठ हजार रुपये नगद तथा 25 हजार के आभूषण रखे थे। परिजन सुबह सोकर उठे और कमरे की हालत देखी तो उनके होश होड़ गए। कमरे का सारा सामान बिखरा था तथा दो बक्से व अटैचियां गायब थीं। लोग पीछे वाले कमरे में गए तो वहां सेंध कटी हुई दिखाई दी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने बताया कि बगल के गांव में कुछ बक्से व अटैचियां फेंकी गई है। इस पर परिजन भागकर बगल के गांव गोर्वधनपुर में स्थित आम के बगीचे में पहुंचे जहां बक्से व अटैची को तोड़कर फेंका गया था। परिजनाें ने देखा कि वहां एक कनफूल पड़ा था। इसके अलावा सारे कपड़े फैले तथा टूटे हुए अचैटी व बक्से पड़े थे। वहीं मौके से गांजा पीने के लिए इस्तेमाल किए गए चीलम तथा गमछा भी मिला। घटना की तहरीर विकास सिंह ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ दी है।
कछवां। थाना क्षेत्र के पड़ेरी गांव में शनिवार की रात चोराें ने एक मकान में सेंध लगाकर हजाराें का सामान उड़ा लिया। सुबह सोकर उठे गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर लौट गई।
पड़ेरी गांव निवासी विकास सिंह के परिजन शनिवार की रात अपने कमरे में सो रहे थे। रात में किसी वक्त चोर मकान के पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुस गए और कमरे को खंगाला डाला। चोर कमरे में रखे दो बक्से व तीन अटैचियां उठा ले गए, जिसमें आठ हजार रुपये नगद तथा 25 हजार के आभूषण रखे थे। परिजन सुबह सोकर उठे और कमरे की हालत देखी तो उनके होश होड़ गए। कमरे का सारा सामान बिखरा था तथा दो बक्से व अटैचियां गायब थीं। लोग पीछे वाले कमरे में गए तो वहां सेंध कटी हुई दिखाई दी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने बताया कि बगल के गांव में कुछ बक्से व अटैचियां फेंकी गई है। इस पर परिजन भागकर बगल के गांव गोर्वधनपुर में स्थित आम के बगीचे में पहुंचे जहां बक्से व अटैची को तोड़कर फेंका गया था। परिजनाें ने देखा कि वहां एक कनफूल पड़ा था। इसके अलावा सारे कपड़े फैले तथा टूटे हुए अचैटी व बक्से पड़े थे। वहीं मौके से गांजा पीने के लिए इस्तेमाल किए गए चीलम तथा गमछा भी मिला। घटना की तहरीर विकास सिंह ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ दी है।