मिर्जापुर। सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के पांच विकास खंडों के नौ उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है। जिससे गांवों में शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़े। विद्यालय दूर होने के कारण ग्रामीण बच्चे शिक्षा अधूरे पर ही छोड़ देते थे। नए सत्र के लिए जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज ने बताया कि वर्ष 2011-12 में जनपद के विकास खंड हलियां में मतवार, पिपरा, विकास खंड लालगंज में रामपुर वासिद अली, दुबार कलां और उत्तरी पांडेय, विकास खंड कोन में मुजेहरा, विकास खंड मझवां में आंही तथा विकास खंड पटेहरा कला में बेलहरा एवं रजौहा में उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्चीकृत करते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रुप में खोला गया है। इन विद्यालयों में माह जुलाई 2012 से कक्षा नौ में छात्र और छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। श्री उदय राज ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत खोले गए में एक विद्यालय पर 58 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। अर्थात नौ विद्यालयों पर लगभग पांच करोड़ 22 लाख रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को पढ़ार्ई के लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ता है। घर से कोसों दूर जाकर छात्रों को शिक्षा लेनी पड़ती है। विद्यालय में गांव के निवासी अपने बच्चों का नाम लिखवाकर उन्हें अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाएं। विगत वर्ष 2009 से 2012 तक जनपद के कुल 38 विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा चुका है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पांच किलोमीटर के क्षेत्र में विद्यालय खोलने की योजना है। जिससे बच्चों को पांच किमी के दायरे में ही विद्यालय मिल सके।
मिर्जापुर। सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के पांच विकास खंडों के नौ उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है। जिससे गांवों में शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़े। विद्यालय दूर होने के कारण ग्रामीण बच्चे शिक्षा अधूरे पर ही छोड़ देते थे। नए सत्र के लिए जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज ने बताया कि वर्ष 2011-12 में जनपद के विकास खंड हलियां में मतवार, पिपरा, विकास खंड लालगंज में रामपुर वासिद अली, दुबार कलां और उत्तरी पांडेय, विकास खंड कोन में मुजेहरा, विकास खंड मझवां में आंही तथा विकास खंड पटेहरा कला में बेलहरा एवं रजौहा में उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्चीकृत करते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रुप में खोला गया है। इन विद्यालयों में माह जुलाई 2012 से कक्षा नौ में छात्र और छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। श्री उदय राज ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत खोले गए में एक विद्यालय पर 58 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। अर्थात नौ विद्यालयों पर लगभग पांच करोड़ 22 लाख रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को पढ़ार्ई के लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ता है। घर से कोसों दूर जाकर छात्रों को शिक्षा लेनी पड़ती है। विद्यालय में गांव के निवासी अपने बच्चों का नाम लिखवाकर उन्हें अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाएं। विगत वर्ष 2009 से 2012 तक जनपद के कुल 38 विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा चुका है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पांच किलोमीटर के क्षेत्र में विद्यालय खोलने की योजना है। जिससे बच्चों को पांच किमी के दायरे में ही विद्यालय मिल सके।