मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बंधु का पुरा गांव में एक विवाहिता बुधवार की सुबह अबूझहाल में गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर पत्नी को बचाने गया पति भी आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजनाें ने आग को बुझाकर दोनाें को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां विवाहिता की उपचार की दौरान मौत हो गई वहीं पति को भर्ती कर लिया गया।
बंधु का पुरा गांव निवासी रेखा दलित 28 वर्ष पत्नी राकेश बुधवार को अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थति में गंभीर रूप से झुलस कर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर पहुंचा विवाहिता का पति उसे बचाने के प्रयास में खुद भी झुलस गया। बाद में परिजन आग बुझाकर दोनाें को जिला चिकित्सालय ले गए । जहां गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं झुलसे पति को चिकित्सकाें ने भर्ती कर दिया। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर मोहल्ला निवासी राजू जो विवाहिता रेखा का भाई है ने रेखा की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि रेखा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व राकेश के साथ हुई थी। उसी समय से ससुरालियाें द्वारा उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताडि़त किया जाता था। राजू का आरोप है कि करीब 40 हजार रुपये की मांग की जा रही थी और मांग पूरी नहीं करने पर बुधवार को ससुरालियाें द्वारा रेखा के उपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि रेखा को एक लड़की थी जिसकी मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई है। वहीं ससुरालियाें की माने तो रेखा बुधवार की सुबह खाना बना रही थी उसी समय उसके साड़ी में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर पहुंचा पति उसे बचाने का प्रयास करने लगा जिसकी चपेट में आकर वह भी झुलस गया।
मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बंधु का पुरा गांव में एक विवाहिता बुधवार की सुबह अबूझहाल में गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर पत्नी को बचाने गया पति भी आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजनाें ने आग को बुझाकर दोनाें को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां विवाहिता की उपचार की दौरान मौत हो गई वहीं पति को भर्ती कर लिया गया।
बंधु का पुरा गांव निवासी रेखा दलित 28 वर्ष पत्नी राकेश बुधवार को अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थति में गंभीर रूप से झुलस कर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर पहुंचा विवाहिता का पति उसे बचाने के प्रयास में खुद भी झुलस गया। बाद में परिजन आग बुझाकर दोनाें को जिला चिकित्सालय ले गए । जहां गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं झुलसे पति को चिकित्सकाें ने भर्ती कर दिया। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर मोहल्ला निवासी राजू जो विवाहिता रेखा का भाई है ने रेखा की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि रेखा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व राकेश के साथ हुई थी। उसी समय से ससुरालियाें द्वारा उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताडि़त किया जाता था। राजू का आरोप है कि करीब 40 हजार रुपये की मांग की जा रही थी और मांग पूरी नहीं करने पर बुधवार को ससुरालियाें द्वारा रेखा के उपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि रेखा को एक लड़की थी जिसकी मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई है। वहीं ससुरालियाें की माने तो रेखा बुधवार की सुबह खाना बना रही थी उसी समय उसके साड़ी में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर पहुंचा पति उसे बचाने का प्रयास करने लगा जिसकी चपेट में आकर वह भी झुलस गया।