मिर्जापुर। नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी के पीछे स्थित सदभावना नगर मोहल्ले में रविवार की रात चोराें ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर हजाराें रुपये की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर के महुवरिया मोहल्ले में स्थित सदभावना नगर निवासी बलवंत मौर्या दो दिन पूर्व परिवार सहित अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव गए थे। सोमवार की सुबह जब वह लौटे तो उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा था। चोर चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे। ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने घर के अंदर के चाराें कमरे का ताला तोड़ कर बड़े ही इत्मीनान से जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। चोर घर में काफी मात्रा में रखे पीतल के बर्तन भी साथ ले गए। यही नहीं चोरों ने बच्चाें के गुल्लक को भी तोड़कर उसमें जमा रुपये भी निकाल लिया था। यही नहीं इनवरटर को खोलकर चोराें ने बैग में भरकर छत पर रखा था। ऐसा लग रहा था कि चोरों की नीयत दूसरे दिन में भी इस घर में रखे बाकी सामानों को ले जाने की थी। यह तो संयोग ही था कि गृहस्वामी बलवंत मौर्या सोमवार को दोपहर में घर पहुंच गए और चोरों की दूसरे दिन चोरी करने का मंसूबा धरा रह गया। बताया गया कि चोर मकान के सामने के दरवाजे का ताला तोड़ कर घुसे और छत की सीढ़ी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर पीछे जीआईसी मैदान में उतरकर माल समेत भाग गए। मौके पर चोरों ने एक छोटा सूम्मी भी छोड़ा है जिससे उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़ा था। घटना की सूचना पर वासलीगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। चोरी की तहरीर शहर कोतवाली में दी गई है।
मिर्जापुर। नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी के पीछे स्थित सदभावना नगर मोहल्ले में रविवार की रात चोराें ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर हजाराें रुपये की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर के महुवरिया मोहल्ले में स्थित सदभावना नगर निवासी बलवंत मौर्या दो दिन पूर्व परिवार सहित अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव गए थे। सोमवार की सुबह जब वह लौटे तो उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा था। चोर चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे। ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने घर के अंदर के चाराें कमरे का ताला तोड़ कर बड़े ही इत्मीनान से जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। चोर घर में काफी मात्रा में रखे पीतल के बर्तन भी साथ ले गए। यही नहीं चोरों ने बच्चाें के गुल्लक को भी तोड़कर उसमें जमा रुपये भी निकाल लिया था। यही नहीं इनवरटर को खोलकर चोराें ने बैग में भरकर छत पर रखा था। ऐसा लग रहा था कि चोरों की नीयत दूसरे दिन में भी इस घर में रखे बाकी सामानों को ले जाने की थी। यह तो संयोग ही था कि गृहस्वामी बलवंत मौर्या सोमवार को दोपहर में घर पहुंच गए और चोरों की दूसरे दिन चोरी करने का मंसूबा धरा रह गया। बताया गया कि चोर मकान के सामने के दरवाजे का ताला तोड़ कर घुसे और छत की सीढ़ी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर पीछे जीआईसी मैदान में उतरकर माल समेत भाग गए। मौके पर चोरों ने एक छोटा सूम्मी भी छोड़ा है जिससे उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़ा था। घटना की सूचना पर वासलीगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। चोरी की तहरीर शहर कोतवाली में दी गई है।