शेरवां। जमालपुर गांव में सोमवार की शाम को गैस सिलेंडर पर कैप लगाते समय लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब हजाराें रुपये का नुकसान हो गया।
जमालपुर गांव निवासी आलोक मिश्रा पुत्र स्व. परमात्मा मिश्रा केमिस्ट हैं। सोमवार को आलोक अपने घर में गैस सिलेंडर में कैप लगा रहे थे। उसी वक्त उसमें लगा पिन अंदर चला गया और गैस बाहर निकलने लगी। सिलेंडर से गैस बाहर निकलता देख आलोक घबड़ा गए और सिलेंडर को तत्काल घर के आंगन में फेंक दिया। सिलेंडर फेंकते समय पत्थर से टकरा गया और उसमें से निकली चिनगारी से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर जलने लगा और तेज गति में सिलेंडर से निकल रही आग की लपटों ने मकान को भी अपनी चपेट ले लिया। जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणाें के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीडि़त का आरोप है गैस आपूर्ति करने वाली एजेंसी बाबा विश्वनाथ इंडेन गैस सर्विस रामनगर द्वारा सिलेंडर में भराई के दौरान उसके पार्टों का सही तरीके से रख रखाव नहीं किया जाता है। जिससे इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। आरोप है कि एजेंसी के लोगाें की लापरवाही के चलते आम जनता को इसका खामियाजा भुगतान पड़ रहा है।