मिर्जापुर। जनलोकपाल बिल का मसला एक जिले में एक बार फिर गरमाने वाला है। जिले में टीम अन्ना की संदेश यात्रा13 जून को आ रही है जो केबी कालेज में जनसभा भी करेगी। रात में संगठन के स्वयंसेवकों के साथ मंत्रणा करने के बाद टीम अगले दिन 14 जून को भदोही के लिए रवाना हो जाएगी। इस क्रम में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के वालेंटियर्स को एक्टिव कर दिया गया है।
शनिवार को सायं चार बजे एंटी करप्शन काउंसिल, मानवाधिकार एसोसिएशन, भारत स्वाभिमान, नीमा आदि संगठनों ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के तत्वावधान में संयुक्त बैठक कर सभा की तैयारी पर चर्चा की। बैठक के दौरान संगठन कोर कमेटी की ओर से दूरभाष पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गयी। दिल्ली इकाई के अनुसार, संदेश यात्रा का प्रभार काउंसिल के संयोजक डा. रमाशंकर शुक्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अरुण कुमार दूबे, मानवाधिकार संगठन के मनीष सिंह और चिकित्सक संघ के डा. अरविन्द श्रीवास्तव को दिया गया है।
इस मौके पर डा. शुक्ल ने सभी राष्ट्रवादी संगठनों और नागरिकों से सहयोग का आह्वान किया। बताया कि 11 जून को केबी कालेज में प्रात: सात बजे बैठक होगी। 12 जून को नगर में बाइक जुलूस निकाला जायेगा। 13 को बरौधा कचार तिराहे पर 100 चार पहिया और 500 बाइक के साथ संदेश यात्रा की अगवानी की जायेगी। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ केबी कालेज में जनसभा के रूप में तब्दील हो जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से जगत नारायण मिश्र, डा. करनैल सिंह, डा. अनिल पांडेय, डा. धनंजय सिंह, डा. दिनेश सिंह, डा. दिनेश कुमार दूबे, राजेश कुमार दूबे, डा. राजेश यादव, दीपचंद्र तिवारी, डा. शक्ति श्रीवास्तव, बच्चन राम कुशवाहा, रजत श्रीवास्तव, राजकुमार, निर्मला राय, संतोष यादव, सुमुख अग्रवाल, मंगला प्रसाद त्रिपाठी, आयुष सिंह, अखालिक खान, प्रीति सिंह, राकेश सोनी, संतोष साहनी, सनेही लाल विश्वकर्मा आदि शामिल थे।