मड़िहान। थाना क्षेत्र के मर्चा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मकान में घुसकर कमरे में रखे हजाराें रुपये के सामान, जेवरात व नगदी चुरा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद चोरी की घटना से ही इंकार किया है। वहीं वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बीती रात चोराें ने घर में घुसकर हजाराें रुपये की चोरी कर ली।
मर्चा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र सूर्य प्रताप सिंह शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के छत पर सोने के लिए चले गए। परिजनाें के अनुसार रात में किसी समय चोर छत के रास्ते से मकान के अंदर घुसे और कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे को खंगाल डाला। सुबह सोकर उठे परिजन जब कमरे के अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा व अटैची गायब थी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने सूचना दी की एक बक्सा व अटैची तालाब किनारे तोड़कर फेंकी गई है। परिजनाें के मुताबिक एक घड़ी, एक मंगलसूत्र, अंगूठी, एक जोड़ा पायल, पांच हजार नगद तथा कीमती कपड़े चुरा ले गए हैं। उधर, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि परिजन चोरी की एक कहानी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।