मिर्जापुर। उधारी के भरोसे चल रही जिला प्रशासन की गाड़ियाें के चक्के नगर पालिका चुनाव में जाम होने वाले हैं। इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों ने शनिवार को रामबाग स्थित राहुल आटो मोबाइल्स पर बैठक की। निर्णय लिया गया कि बकाए का भुगतान होने पर ही सरकारी गाड़ियों को डीजल और पेट्रोल देंगे।
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया। पेट्रोल पंप मालिकों का विभिन्न सरकारी विभागों पर करीब 90 लाख रुपये बकाया है। मगर भुगतान के बारे में अधिकारियों द्वारा नहीं सोचा जा रहा है। ऐसे कब तक चलेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जनपद के कई पेट्रोल पंपों पर सरकारी विभागों का लाखाें रुपया बकाया है। जिसका भुगतान करने लिए पांच जून को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान सभी पंप मालिकों ने निर्णय लिया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में सरकारी विभाग की गाड़ियाें को उधार डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति तब तक की जाएगी जब तक की पुराने बकाए का भुगतान नहीं हो जाता है। बैठक में मुकुंद लाल अग्रवाल, महेश घनश्याम, कुंवर मेहरोत्रा, कृपाल दास, राजीव मेहरोत्रा, अमित जायसवाल, कृतार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।