मड़िहान। देहात कोतवाली क्षेत्र के गोड़सर गांव निवासी एक व्यक्ति ने विभिन्न गांवाें के चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है तथा शेष अन्य की तलाश में जुटी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गोड़सर गांव निवासी मदन तिवारी ने ददरी खुर्द निवासी रामाज्ञा सिंह समेत चार के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की देर रात मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मदन का आरोप है वह ददरी खुर्द इलाके में गए हुए थे जहां ये लोग बंदूक लेकर उनके पास आए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं आरोपियाें का कहना है कि सारे आरोप निराधार है और किसी की साजिश के तहत उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
इन लोगों का यह भी कहना था कि जब से पावर कंपनी के लिए जमीन की खरीद फरोख्त शुरू हुई तभी से बेगुनाह किसानों व काश्तकारों को किसी न किसी माध्यम से फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि ऐसा किसानों पर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने के मकसद से किया जा रहा है जिसमें मड़िहान पुलिस का भी पूरा सहयोग है।