अदलहाट। थाना क्षेत्र के हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की शाम अपने ही ट्रक से कुचलकर एक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है किे वाराणसी से सोनभद्र जा रहे एक खाली ट्रक को नरसिंग पाल (45 वर्ष) निवासी डकही थाना अहरौरा लेकर जा रहा था। शनिवार की शाम करीब साढे़ पांच बजे सड़क किनारे लघुशंका के लिए उसने ट्रक को खड़ा कर दिया। लघुशंका के बाद चालक ट्रक की तरफ बढ़ा ही था कि तभी खलासी ने ट्रक को स्टार्ट कर दिया और ट्रक धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा। ट्रक को आगे बढ़ता देख चालक गेट पकड़ कर सीट पर चढ़ने लगा लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह चक्के के नीचे गिर पड़ा। वह जब तक संभलता तबतक ट्रक से कुचल कर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चालक को अपने ही ट्रक के नीचे कुचला जाता देख खलासी ट्रक को छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणाें ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुुंचे थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया तथा ट्रक को थाने ले आए।