छानबे। बिजली के हाईटेंशन तार से अचानक निकली चिनगारी से विंध्याचल थाना क्षेत्र के बभनी मुचलके परवां गांव में सात मड़हे जलकर खाक हो गए। अचानक लगी आग से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणाें ने तालाब में पंपिंग सेट लगाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
बभनी मुचलके गांव निवासी उदईपाल के मड़हे के ऊपर से बिजली का ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गया है। शनिवार अपराह्न करीब साढे़ बारह बजे हाईटेंशन तार से अचानक चिनगारी निकलने लगी। जिससे उदई पाल के मड़हे में आग लग गई और उसका मड़हा जलने लगा। देखते ही देखते उदईपाल, शिव कुमार, का मड़हा धू-धू कर जलने लगे। यह देखपरिवार के लोग शोर मचाने लगे दौड़ कर पहुंचे ग्रामीणों ने समीप के तालाब में पंपिंग सेट लगाकर महड़े पर पानी डालना शुरू किया। करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में दोनाें का 12 कुंतल गेहूं, चारपाई, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। वहीं साहब पाल, ननकू पाल का मड़हा लगभग 13 कुंतल गेहूं, चारपाई, बिस्तर, लकड़ी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।